पथरगामा प्रखंड के ग्राम बांसबिठा में शांतिपूर्वक अदा की गई ईद उल फितर की नमाज़, पुलिस प्रशासन भी रहा मौजूद

एनपीटी पथरगामा ब्यूरो
पथरगामा : पथरगामा प्रखंड अंतर्गत ग्राम बांसबिठा में ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह में नमाज़ अदा की। नमाज़ के दौरान सभी भक्तों ने एक दूसरे को गले लगकर “ईद मुबारक” का संदेश दिया और देश-विदेश में अमन, चैन और शांति की दुआ की।
नमाज़ अदा करने के बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर इस खुशी के अवसर को साझा किया और सभी समुदायों के बीच भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उपस्थिति रही। पथरगामा प्रशासन ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तत्परता से काम किया, ताकि सभी लोग सुरक्षित और शांतिपूर्वक त्यौहार मना सकें।
ईद उल फितर के इस मौके पर ग्राम बांसबिठा में भाईचारे और धार्मिक सौहार्द की भावना देखने को मिली जो क्षेत्र के सामूहिक समृद्धि और शांति का प्रतीक है।