ललितपुर

पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा कोतवाली ललितपुर, जनपद ललितपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

  ललितपुर  पुलिस अधीक्षक, ललितपुर  मो0 मुश्ताक द्वारा कोतवाली ललितपुर, जनपद ललितपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी ली गयी । सलामी गार्द का निरीक्षण कर, गार्द में लगे पुलिस अधिकारी/कर्म0गण का टर्न ऑउट को चैक किया गया । तत्पश्चात सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीवी कैमरे, ई-मालखाना, आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण परिसर में साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

• कोतवाली कार्यालय के रजिस्टरों- रजिस्टर नं0 8, एनसीआर रजिस्टर, रजिस्टर नं0 4, त्यौहार रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर , भूमाफिया रजिस्टर, महिला उत्पीडन रजिस्टर आदि को चेक किया गया जिनका रखरखाव संतोष जनक व अध्यावधिक पाया गया ।

• फ्लाई शीट व H.S. रजिस्टर को चैक कर प्रभारी निरीक्षक , कोतवाली ललितपुर को निर्देशित किया गया कि एच०एस० की चेकिंग साप्ताहिक रूप से करके उसका विवरण जी0डी0 व संबंधित रजिस्टर में अंकित करें ताकि अपराध में प्रभावी नियंत्रण बनाया जा सके और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध समय-समय पर चेकिंग के पश्चात आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें ।

• आई0जी0आर0एस0 रजिस्टर को चैक कर प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि आइ०जी०आर०एस० शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित, उचित व गुणवत्तापरक निस्तारण कराना है । आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता से लेकर लम्बित समस्त प्रकरणों का त्वरित, उचित व  गुणवत्तापरक निस्तारण कराकर शत- प्रतिशत फीड बैक लेना सुनिश्चित करें ।

• महिला हेल्प डेस्क को चैक किया गया एवं आगन्तुक रजिस्टर को चैक कर थाने पर आने वाली महिला फरियादियों की प्रभावी व उचित सुनवाई हेतु निर्देशित किया गया तथा पूर्व वर्ष की कृत कार्यवाहियों को भी चैक किया गया । 

• तत्पश्चात बन्दी गृह का निरीक्षण किया गया तथा साफ-सफाई रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया ।  • इसके बाद थाना शस्त्रागार में रखे सभी शस्त्रों को चैक किया गया । साथ ही थाने पर उपस्थित उ0नि0/मु0आ0/आरक्षियों से शस्त्रों की हैण्डलिंग करायी गयी तथा शस्त्रों की नियमित साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया तथा संबंधित को नियमित रूप से शस्त्र हैण्डलिंग का अभ्यास कर्मचारियों को कराने हेतु निर्देशित किया गया । 

• तत्पश्चात कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा कोतवाली पर चलने वाली कम्प्यूटरीकृत जीडी को चैक किया गया तो जीडी अद्यतन पायी गयी । सभी सम्बन्धित को अपने कार्यो को पूर्ण रुचि के साथ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । 

• कोतवाली ललितपुर पर कार्य सरकार/सूचनाओं का आदान -प्रदान ई-ऑफिस के माध्यम से करने हेतु निर्देशित किया गया ।

• कोतवाली ललितपुर के लम्बित मुकदमों से संबंधित मालों के विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया कि वह जल्द से जल्द मालों का नियमानुसार विधिक निस्तारण कराये । 

• कोतवाली ललितपुर में लम्बित विवेचनाओं का गुण- दोष के आधार पर विधिक/समयबद्ध निस्तारण करने व मुकदमा से सम्बंधित साक्ष्य को ई-साक्ष्य ऐप पर नियमानुसार समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया ।

• माननीय न्यायालय से जारी किए गए सम्मन/वारंट का शत प्रतिशत तामीला कराने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।• थाना स्थानीय पर गुमशुदा व्यक्तियों की सकुशल शत प्रतिशत नियमानुसार बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया ।

•  क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करी आदि पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया ।

• प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललितपुर को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन थाने पर आने वाले फरियादियों की शतप्रतिशत जन सुनवाई कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण किया जाये तथा लोगो से विनम्र व मधुर व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

• प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललितपुर को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और जमीन या अन्य विभागों से संबंधित प्रकरणों में  संबंधित विभाग  से समन्वय स्थापित करके उसका उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।

• प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललितपुर को निर्देशित किया गया कि यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें एवं चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये ।

•निरीक्षण के दौरान बीट आरक्षियों की बीट बुक को चैक किया गया तथा उनमें प्रविष्टियों को पूर्ण करने तथा नियमित रूप से अपनी अपनी बीट में भ्रमणशील रहकर बीट सूचनाये अंकित कराने तथा बीट सूचना पर नियमानुसार आवश्यक निरोधात्ममक कार्यवाही करने  हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

• आग की घटना से सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली परिसर में अग्नि शमन उपकरण लगाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । 

तत्पश्चात महोदय, द्वारा कोतवाली ललितपुर के परिसर में नव – निर्मित  CCTNS कक्ष/ विवेचना कक्ष का विधि -विधान से फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर, अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर  अजय कुमार,  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललितपुर  रमेश चन्द्र मिश्रा , वाचक पुलिस अधीक्षक उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह , जनपद स्तर पर गठित निरीक्षण समिति, पीआरओ उ0नि0  राम प्रकाश व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button