थाना इज्जत नगर पुलिस ने गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

5.344 कि0ग्राम अवैध गांजा अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 2.5 लाख रुपये
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली,थाना इज्जतनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.03.2025 को मुखबिर की सूचना पर गांजा सप्लाई करने वाले अभियुक्त 01. मोहन उर्फ शिवा पुत्र शत्रुधन उम्र करीब 29 वर्ष निवासी सतं प्रेमी नगर थाना कोतवाली नगर जिला बाराबंकी 2. वैभव उर्फ दीपक पुत्र विनोद कुमार कश्यप उम्र करीब 20 वर्ष निवासी नई बस्ती थाना उदयगंज जिला लखनऊ को 2.330 कि0ग्राम गांजा, गांजा बिक्री के 23,920/ रुपये व एक मोबाइल फोन सहित डेलापीर मण्डी के सामने बडी बिहार कव्रिस्तान के पास से समय करीब 02.45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त 1. गोविन्द कुमार पुत्र तिलक राम निवासी आवास विकास टेलीफोन स्टैण्ड थाना कोतवाली नगर जिला बाराबंकी उम्र करीब 22 वर्ष 2. रोशन जयसवाल उर्फ गुलशन पुत्र ईश्वरदीन निवासी सहदनपुर थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी उम्र करीब 36 वर्ष को 3.14 कि0ग्राम अवैध गांजा, गांजा बिक्री के 26,700/ रुपये व 02 मोबाइल फोन सहित रोड नंबर-08 के पास से समय करीब 03.07 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर पर अभियुक्त मोहन उर्फ शिवा व वैभव उर्फ दीपक के विरुद्ध मु0अ0सं0 271/25 धारा 8/20 NDPS ACT व अभियुक्त गोविन्द कुमार व रोशन जयसवाल उर्फ गुलशन के विरुद्ध मु0अ0सं0 270/25 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।