गोड्डा
महागामा विधानसभा पूर्व विधायक प्रत्याशी मोहम्मद हारून रशीद ने शांतिपूर्वक ईद उल फितर की नमाज अदा किया।

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा/महगामा : भारत में अमन चैन और सुकून का पैगाम दिया हम लोग हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई भाई मिलकर यह त्यौहार मनाते हैं और एक दूसरे को गले लगा कर धन्यवाद और आदाब का एक संदेश पूरे भारत में देते हैं एक महीना के रोजा में अल्लाह ताला का नाम लेकर हम लोग रोजा रखते हैं और आज सभी ने मिलकर नमाज अदा की हमारे इमाम मोहम्मद अनवर राजा सदर मोहम्मद हारुन रशीद खजांची मोहम्मद सरफराज सेक्रेटरी मोहम्मद जहांगीर आलम मोहम्मद डा मनान साहब मोहम्मद नजीर मोहम्मद मनोव्वर मोहम्मद सराज मोहम्मद मुनाजिर और सैकड़ो ने मिलकर सुननी जामा मस्जिद में नमाज यादा की और शांति का पैगाम दिया