विश्व कैंसर- दिवस एसआरएमएस मेडिकल कालेज में सस्मान के बाद कैंसर विजेताओं ने दिया संदेश

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली श्रीराममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की ओर से विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार (चार फरवरी 25) कैंसर से जंग लड़कर मात देने वाले कैंसर विजेताओं का सम्मान किया गया। कैंसर विजेताओं ने बीमारी की जानकारी और इसके उपचार के दौरान के अपने अनुभव साझा किए। सभी ने एसआरएमएस मेडिकल कालेज में मिले उपचार पर संतुष्टि जताई और यहां के डाक्टर और स्टाफ की सराहना की। एसआरएमएस ट्रस्ट संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति जी ने सभी कैंसर मरीजों की हिम्मत को सराहा और उन्होंने इस महामारी से बचाव के लिए दूसरों को जागरुक करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि एसआरएमएस में 2007 में कैंसर इंस्टीट्यूट स्थापित किया गया। तब इसका इलाज आसपास नहीं होता था, इसके लिए दिल्ली और लखनऊ जाना मरीजों की मजबूरी थी। इसी को देखते हुए एसआरएमएस ट्रस्ट ने कैंसर इंस्टीट्यूट स्थापित किया। यहां विश्वस्तरीय टेक्नोलाजी के साथ अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए। यह सब काम पैसे के लिए नहीं बल्कि बीमार की सेवा का संकल्प होने के चलते किया गया। तब से यहां पर 40 हजार से ज्यादा मरीजों का उपचार किया जा चुका है।
इससे पहले एसआरएमएस मेडिकल कालेज स्थित आरआर कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के विभागाध्यक्ष डा.पियूष अग्रवाल ने कैंसर, इससे बचाव के उपाय बताने के साथ सेंटर में उपलब्ध तकनीक और उपकरणों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2007 में स्थापित इस कैंसर इंस्टीट्यूट को 18 वर्ष हो चुके हैं। तब से हमने यहां 40 हजार से ज्यादा कैंसर मरीजों का उपचार किया है। दूसरे विभागों के सहयोग से यहां पर हर तरह के कैंसर का उपचार किया जा रह है। पिछले वर्ष यहां ओंको फर्टिलिटी और पीडियाट्रिक ओंकोलाजी जैसे विभाग भी स्थापित किए। कार्यक्रम का संचालन डा.रशिका सचान ने किया। इस मौके पर मेडिकल कालेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति, प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ.आरपी सिंह, डा.निर्मल यादव, डा.रोहित शर्मा, डा.बिंदू गर्ग, सभी विभागाध्यक्ष और डा.अरविंद सिंह चौहान, डा.पवन मेहरोत्रा, डा.आयुष गर्ग, डा.शुभांशु गुप्ता सहित आरआर कैंसर इंस्टीट्यूट सेंटर का स्टाफ और टीम मौजूद रही।