पाकुड़
उपासना मरांडी ने लोगों से मिलकर दी ईद मुबारकबाद, महिलाओं में देखी गई खुशियों की झलक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाये विधायक स्टीफन मरांडी के सुपुत्री एवं क्षेत्र के उभरता हुआ चेहरा झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी उर्फ पिंकी ने ईद उल- फितर के शुभ अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बेरदारी से मिले एवं ईद की खुशियां बांटी। युवा नेत्री उपासना मरांडी के पहुंचते ही मुस्लिम बिरादरी में खुशियां साफ झलकता हुआ नजर आया। युवा नेत्री उपासना मरांडी उर्फ पिंकी ने ईद के मौके पर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों से मिले और ईद की मुबारकबाद भी दी। ईद- उल- फितर की महकती खुशबू की खुशी क्षेत्र के महिलाओं में व्याप्त रहा। उपासना मरांडी के पहुंचते ही उनकी जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।