गोड्डा
पथरगामा पत्ता फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, समय रहते काबू पाया गया

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
पथरगामा स्थित हटिया चौक के पास प्रदीप स्टूडियो की गली में राजाराम महतो के पत्ता फैक्ट्री में सोमवार कि संध्या शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते फैक्ट्री के अंदर की मशीनों को काफी हद तक नुकसान पहुंचा दिया।
हालांकि आग की लपटें बढ़ने से पहले ही फैक्ट्री के कर्मचारियों और परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
आग लगने के कारण फैक्ट्री की कई मशीनों को नुकसान हुआ, लेकिन सौभाग्य से किसी भी कर्मचारी को नुकसान नहीं हुआ।