बरेली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया अटल आवासीय विद्यालय किया उद्धघाटन

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अधकटा नजराना गांव में अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो गया है। मंगलवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन किया।
बताते चलें कि अधकटा नजराना गांव में 71 करोड़ रुपये की लागत से 15 एकड़ भूमि पर अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया था। अब जल्द ही बरेली मंडल के श्रमिकों के मेधावी बच्चों को इसमें पढ़ाई का अवसर मिलेगा। विद्यालय में बनाए गए छात्रावास में 500 बालक व 500 बालिकाओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस सत्र के लिए छठवीं और नौंवीं में 140-140 विद्यार्थियों के प्रवेश हो चुके हैं।