ईद -उल-फितर का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया

एनपीटी बाराबंकी ब्यूरो
बाराबंकी में आज ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह होते ही जिले की प्रमुख ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। हजारों की संख्या में नमाजियों ने अल्लाह की बारगाह में सजदा किया और देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। शहर के साथ-साथ रसौली , मसौली, बड़ागांव, शहाबपुर,सुरसंडा,ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे और ईद की खुशियों में शरीक हुए।
रमजान के पूरे महीने इबादत और रोजे के बाद ईद का चांद नजर आते ही रविवार शाम से ही बाराबंकी में बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। खासकर सेवइयों, ड्राई फ्रूट्स, कपड़ों और मिठाइयों की दुकानों पर देर रात तक चहल-पहल रही। शहर के अलावा रसौली , मसौली, बड़ागांव , सफदरगंज और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में भी रौनक देखने को मिली।
प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर पुलिस बल तैनात
ईद के मौके पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। आज दिनभर लोगों के घरों में ईद का जश्न मनाया गया। मेहमानों का आना-जाना दिन भर लगा रहा और घरों में मीठी सेवइयों के साथ तरह-तरह के पकवान तैयार किए जा रहे हैं। बच्चे नए कपड़े पहनकर खुश नजर आ रहे हैं और हर ओर ईद की खुशियों का माहौल है।
समाजसेवी सरताज आलम उर्फ कल्लू ने नमाज अदा करने के बाद लोगों ने कहा “ईद का त्योहार खुशियों का त्यौहार है, जो भी इस त्यौहार में अल्लाह ताला की नमाज अदा करता है, अल्लाह ताला उसकी हर मुराद पूरी करते हैं. इस्लाम हमें यह सिखाता है कि हमें सभी वर्गों का सम्मान करना है. हमारे इस त्यौहार में सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं.
इस मौके पर इस्लाम राईन, इलयास राईन, सईद अहमद सईदू, राइस राईन,इकराम राईन, उबैद सलमानी,मो रिजवान उर्फ आजाद,शादाब, रहमान खान पत्रकार आदि लोग ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी