मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, रिकल्टन का तूफानी अर्धशतक

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई ने 12.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
रिकल्टन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 62 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि विल जैक्स ने 16 रनों का योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
कोलकाता की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। टीम सिर्फ 116 रन पर सिमट गई। अंगकृष रघुवंशी ने 26 और रमनदीप सिंह ने 22 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
मुंबई के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। अश्विनी कुमार ने 4 विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर ने 2 विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिया।