लखनऊ
लोकबंधु अस्पताल में रेस्क्यू ऑपरेशन सफल: पुलिस व फायर टीम ने बचाई कई ज़िंदगियाँ, बहादुरी के लिए होंगे सम्मानित

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में घटित घटना में पुलिस व फ़ायर विभाग के बेहतरीन ज्वांइट ऑपरेशन से रेस्क्यू सफल हुआ ।घुटन भरे आपातकालीन समय में भी संवेदनाओं को आगे ऱखा ख़ाकी के बेहतरीन प्रयासों की सराहना की गई।मरीजों की सांसे थम न जाये इसके लिए रेस्क्यू टीम ने ख़ुद अपनी जान जोख़िम में डालकर लोगो को बचाया।साहस औऱ त्वरित कार्रवाई के कारण अंतिम छोर में अटकी हुई सांसो नई जिंदगी दी गई।
सभी सम्मानित किये जायेंगे योद्धा व अफ़सर,रेस्क्यू टीम की बहादुरी से बड़ा हादसा होने से टल गया।