बूंदी
खरीद केन्द्रो का नोडल प्रबंधक आरडी मीणा ने किया निरीक्षण

एनपीटी बून्दी ब्यूरो
बून्दी!
व्यवस्थाओं का अधिकारियों ने लिया जायजा
!कस्बे में एफसीआई गेहूं खरीद केंद्र का नोडल प्रबंधक आरडी मीना ने मेला ग्राउंड में होने वाली गेहूं खरीद केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिये किसानों को अपनी फसल तुलाई के 48घंटे में भुगतान किया जाएगा परिसर की साफ सफाई छाया पानी बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर संवेदक को निर्देशित किया इस मौके पर मंडी सचिव सुरेश शर्मा,देईखेडा सरपंच राजकुमार मीना विधायक प्रतिनिधि अशोक मीना क्वालिटी इंस्पेक्टर राजकमल मीना भुगतान अधिकारी राजवीर सिंह आदि मौजूद थे