मथुरा

IAS रिंकू राही बने मथुरा सदर के नए एसडीएम

एनपीटी मथुरा ब्यूरो

मथुरा । जिलाधिकारी सीपी सिंह ने प्रशिक्षु आईएएस रिंकू राही को एसडीएम सदर के पद पर नियुक्त किया है। अब तक इस पद पर तैनात पीसीएस वैभव गुप्ता डिप्टी कलेक्टर के तौर पर कलेक्ट्रेट में कार्य देखेंगे। सूत्रों का कहना है की होली के पश्चात अन्य तहसीलों में भी बदलाव देखा जा सकता है। इनके अलावा वृंदावन नायब तहसीलदार के पद पर अनमोल गर्ग की तैनाती की गई है। बता दें कि रिंकू सिंह राही उत्तर प्रदेश के 2007 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। उन्होंने साल 2007 में यूपीएससी की पीसीएस परीक्षा पास की थी। इसके बाद उन्हें साल 2008-09 में मुजफ्फरनगर में समाज कल्याण अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। साल 2009 मार्च में उन्होंने 100 करोड़ से अधिक के छात्रवृति भ्रष्टाचार (Scholarship Corruption) का खुलासा किया था। इस दौरान कुछ माफिया पीसीएस (PCS) रिंकू राही के पीछे लग गए थे। इन माफिया लोगों ने रिंकू राही पर जानलेवा हमला भी किया था। इस हमले में हमालवरों ने रिंकू पर सात गोलियां दागी थीं। गनीमत रही कि किसी तरह उनकी जान बच गई, लेकिन उनके चेहरे का आकार बदल गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button