पाकुड़
पाकुड़ पॉलिटेक्निक में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), 8 मार्च को स्थानीय पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संस्थान में कार्यरत महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। संस्थान में कार्यरत लगभग 15 महिला कर्मचारियों को प्राचार्य डॉ ऋषिकेश गोस्वामी एवं प्रशाशनिक अधिकारी निखिल चंद्र ने पुष्पगुच्छ और उपहार दे कर उन्हें सम्मानित किया। अपने अभिभाषण में उन्होंने विकसित समाज के निर्माण मे महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। निदेशक आमिया रंजन बड़ाजेना ने महिला कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए संस्थान में उनके कार्यो की सराहना की।