पूर्व चेयरमैन पप्पू खा के कैंप कार्यालय पर मनाया गया होली व ईद मिलन समारोह

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद ।सोमवार को पूर्व चैयरमैन पप्पू खा के कैंप कार्यालय अब्दुला के डेरे पर होली तथा ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर नगर व क्षेत्र के लोग एकत्र हुए और एक दूसरे से गले मिलकर होली तथा ईद की बधाइयां दी। इस मौके पर पूर्व चेयरमैंन पप्पू खा ने कहा कि इस बार होली तथा ईद मिलन समारोह एक साथ रखा गया है क्योंकि इस वर्ष होली का पर्व रमजान के महीने में था। इसलिए हमारे सभी साथियों ने विचार विमर्श के बाद यह तय किया कि इस वर्ष होली तथा ईद मिलन समारोह ईद के दिन रखा जाएगा, होली तथा ईद मिलन समारोह में वाहिद बेग, सभासद प्रतिनिधि अनूप सिंह, सभासद प्रतिनिधि श्री राम, हरिओम शर्मा, जावेद खा समाजसेवी शप्पू खा सूरज, राजू, शादाब खा असलम मलिक, रफीक मलिक, जकी अहमद,नईम खा,शरीफ मलिक, रफीक मलिक, हबीब अहमद अंसारी सभासद रवि गोला,इंतेज़ार खां,बलजीत मौर्य, आदि लोग मौजूद रहे