खनन माफिया ने एसडीएम और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, बैरिकेड तोड़कर निकल गए; मुकदमा दर्ज

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा के नौहझील में गिट्टी लदे ट्रकों को रोकने का इशारा करने पर एसडीएम, खनन निरीक्षक और पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से ट्रक से कुचलने की कोशिश की गई। नौहझील थाना क्षेत्र की छिनपारई और कोलाहार चौकी के पास ये घटनाएं शनिवार रात हुईं। कोलाहार चौकी के पुलिस की बैरिकेड को तोड़कर ट्रक अलीगढ़ जिले की सीमा में चले गए। इस मामले में खनन निरीक्षक की तहरीर पर 5 ट्रक, 3 कार चालकों व 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। खनन इंस्पेक्टर अक्षय कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि शनिवार (29 मार्च) की रात 12 बजे वे एसडीएम मांट अभिनव जे जैन के साथ नौहझील क्षेत्र की छिनपारई चौकी के पास चेकिंग कर रहे थे। गिट्टी से भरे 2 ट्रकों को रोकने का इशारा करने पर चालकों ने जान से मारने की नीयत से ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। आगे कोलाहर चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बैरिकेड लगाकर ट्रकों को रोकने की कोशिश की तो पुलिस कर्मियों पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई। यहां ट्रक बैरिकेड तोड़कर अलीगढ़ की तरफ भाग निकले। सुबह साढ़े 4 बजे नौहझील बस स्टैंड के पास व छिनपारई के पास से दो ट्रकों को नौहझील पुलिस को सौंपा गया। इस दौरान छिनपारई के पास भी ट्रक चढ़ाने की कोशिश हुई। इस दौरान 3 कारें (लोकेटर व सूचना देने वालों की) आगे पीछे चल रहीं थी। डीएम चंद्रप्रकाश सिंह का कहना है कि जिले में अवैध खनन नहीं होने देंगे। घटना की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।