श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं भव्य श्री पंच कुण्डीय मारुति महायज्ञ 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल :श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं भव्य श्री पंच कुण्डीय मारुती महायज्ञ के पांच दिवसीय महोत्सव श्री सिद्ध हनुमान पहाड़ी मंदिर में 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक महंत केशवगिरी महाराज एव माधव गिरी महाराज के सानिध्य में एवं श्री सिद्ध हनुमान पहाड़ी मंदिर कमेटी अध्यक्ष लालचंद रोघा के नेतृत्व में बड़े हर्षौल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। श्री सिद्ध हनुमान पहाड़ी मंदिर पुजारी चंदन लोढ़ा ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं भव्य श्री पंच कुण्डीय मारूती महायज्ञ के पांच दिवस कार्यक्रम के तहत का 8 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 10:15 बजे घट पूजन- वेदी स्थापना यज्ञारंम्भ, 9 अप्रैल बुधवार को प्रातः 10:15 बजे यज्ञ-पूजन,10 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक यज्ञ-पूजन एवं हवन,शुक्रवार 11 अप्रैल को साय 5:15 बजे हवन संगीतमय एवं सुंदरकांड पाठ, 12अप्रैल शनिवार को यज्ञ-पूजन- पूर्णाहूति प्रातः 9 बजे से 11 बजे से साय 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।