पाकुड़

रामनवमी पर्व को ले की गई बैठक, दिया निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था की रहेगी पुख्ता इंतजाम

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ नगर थाना सभागार में रामनवमी पर्व के ध्यानार्थ गुरुवार को एसडीओ साईमन मरांडी की अध्यक्षता में अखाड़ा कमेटी के साथ बैठक हुई। बैठक में अंचल अधिकारी भागीरथ महतो, एसडीपीओ डीएन आजाद, नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज , एसआई विनोद सिंह के अलावे अन्य मौजूद थे। त्यौहार को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चाएं की गई। बैठक में कानून व्यवस्था को बनाये रखते हुए प्रशासन के गाइडलाइन के मुताबिक शान्तिपूर्ण माहौल में अखाड़े/ जुलुस निकलने हेतु ध्यानाकर्षण किया गया। गाइडलाइन के मुताबिक जुलूस निकालने, विधि व्यवस्था को बनाए रखने, अश्लील / आपत्तिजनक गाने नहीं बजाने समेत डीजे नहीं बजाने की ताकीद की गई। एसडीओ साईमन मरांडी ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे बनाए रखते हुए त्योहार को मनाये, साथ ही अखाड़ा कमेटी के सभी सदस्यों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य है। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा , आपत्तिजनक गीत नहीं बजाने हैं, बजाये जाने वाले गाने की सूची पहले से थाने में जमा करनी होगी। ड्रोन कैमरे से हर गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। रुट चार्ट के मुताबिक शान्तिपूर्ण माहौल में जुलूस निकालने की अपील की गई। उपस्थित सभी लोगों ने प्रशासन को सहयोग करने का भरोसा दिलाया। वही त्यौहार को ले हर चौक- चौराहों एवं सेंसिटिव एरिया पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है, हर एक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर है, किसी भी संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध प्रशासन कड़ी कार्रवाई करीगी।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button