बूंदी
नवपदस्थापित साक्षरता ब्लॉक समन्वयक लड्डूलाल मीणा का शिक्षक संघ राष्ट्रीय नैनवा ने किया स्वागत

एनपीटी बूँदी ब्यरो
बूँदी ।शिक्षक संघ राष्ट्रीय नैनवा शाखा प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नवपदस्थापित साक्षरता ब्लॉक समन्वयक लड्डूलाल मीणा को माला और संघटन का उपरना पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।ब्लॉक कॉर्डिनेटर लड्डूलाल ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को नई ऊर्जा के साथ संबलन प्रदान करना व प्रत्येक विद्यालय को सहयोग प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।इस दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुगनचंद मीणा,अध्यक्ष पंकज जैन,शिक्षको के प्रधान रामपाल मीणा, उप सभाअध्यक्ष दुर्गाशंकर मीणा,हनुमान माहुरआदि मौजूद रहे।