मुरादाबाद

मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो

मुरादाबाद सीरियस मिजाज, तोल-मोल के बोलने वाले और बातों के धनी मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कुछ वर्षों में मुरादाबाद की तस्वीर बदल दी है। उनकी कल्पनाएं और सोच आम अफसरों से परे है। नेशनल प्रेस टाइम्स की विशेष बातचीत में मंडलायुक्त सिंह ने शहर की तरक्की को साझा किया और बताया कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को बहुत अच्छी तरह से समझा और यहां के लोगों से घुला मिला, इसके बाद एहसास हुआ। यहां के लोगों को कुछ यादगार चीजें देनी चाहिये। मंडलायुक्त सिंह ने बताया कि शहर मुरादाबाद को पर्यटन के नक्शे पर उभारने और जोड़ने के लिए यहां बुद्धि विहार फेज-2 में वार मेमोरियल और संविधान-साहित्य पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा चौधरी चरण सिंह चौक से कैल्टन स्कूल तक शहर की पहली ग्रीन सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है।

वार मेमोरियल

देश सर्वप्रथम का विचार रखने वाले मंडलायुक्त आंजनेय कुमार ने बताया कि वार मेमोरियल की परिकल्पना इस लिहाज से की गई है, जब यह पूर्णरूप से बनकर तैयार हो जाएगा। तब इसके अंदर लाइट एंड साउंड सिस्टम भी लगाया जाएगा। जब आप इसके अंदर जाएंगे तो आपको को वार जोन की फीलिंग आएगी और आप अपने भारत माता की रक्षा के लिए तैनात सैनिकों के मर्म को अच्छी तरह से समझ सकेंगे।

संविधान साहित्य पार्क

साहित्य में रचने बसने वाले मंडलायुक्त सिंह ने बताया कि करीब दस करोड़ की लागत से संविधान साहित्य पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे देश के संविधान की झलक देखने को मिलेगी। संविधान के प्रतीक लगेंगे। लोगों के संदेश लिखे रहेंगे। इसके अंदर एक संविधान पुस्तकालय का भी निर्माण किया जा रहा है, जहां पर अपने संविधान के बारे में पढ़ने और समझने सहित अन्य ज्ञान अर्जन का लोगों को अवसर मिलेंगे।

ग्रीन सड़क का निर्माण

मंडलायुक्त सिंह ने प्रकृति की सुंदरता को शहर में बनाये रखने के लिए चौधरी चरण सिंह चौक से कैल्टन स्कूल तक ग्रीन रोड के निर्माण पर बल दिया। 25 करोड़ की लागत से बन रही करीब ड़ेढ़ किलोमीटर लंबी यह सड़क जल्द ही तैयार हो जाएगी, जो ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) योजना के तहत की जा रही है। मंडलायुक्त सिंह ने बताया कि सड़क पर ईवी चार्जिंग स्टेशन, फ्री वाईफाई, ग्रीन बेल्ट, सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट्स और आधुनिक ट्रैफिक लेन की सुविधा भी दी जा रही है। दूसरे चरण में मानसरोवर कॉलोनी से रामलीला मैदान लाइनपार, पारकर रोड और हैलट रोड को भी ग्रीन सड़क के रूप में विकसित किये जाने की योजना है।
रोजगार के लिए 5 हजार कियोस्क का किया निर्माण
रेहड़ी और फुटपाथ पर बेतरतीब लगने वाली दुकानों से सड़कों पर अतिक्रमण होता था। इसका हल निकालते हुए पांच हजार कियोस्क बनाने का निर्णय लिया गया। मंडलायुक्त सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पांच हजार कियोस्क बनकर तैयार हो चुके हैं, जिसका आवंटन धीरे-धीरे नगर निगम की ओर से किया जा रहा है, जो व्यवस्थित और सुंदर भी है, जिस कियोस्क के निर्माण का आवंटन हो चुका है। वहां पर तमाम लोगों को रोजगार मिला हुआ है और शहरवासी लुत्फ उठा रहे हैं।

आईये, जानते हैं कौन हैं मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के तेज तर्रार आईएएस अफसर एवं मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह का जन्म यूपी के मऊ जिले के सलाहाबाद गांव में हुआ है। उनके पिता डॉ. महेंद्र सिंह मऊ के डीसीएसके पीजी कॉलेज से भूगोल विभागाध्यक्ष और चीफ प्रॉक्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं। 2005 सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी सिंह, अखिलेश यादव की सरकार के समय 16 फरवरी 2015 को प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश आए थे। रामपुर आने के बाद आईएएस आंजनेय कुमार सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए। चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया। इन्हीं की रिपोर्ट पर चुनाव आयोग ने आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम की सदस्यता को रद्द कर दिया था। रामपुर डीएम रहने के दौरान के आपने यूपी के कद्दावर सपा नेता आजम खां और उनके सहयोगियों के जितने भी इल्लीगल काम थे। सब को बंद करवा दिया और सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इस बीच योगी सरकार के सबसे प्रिय अफसरों की श्रेणी में शामिल हो गए। मार्च दो 2021 में प्रमोशन मिलने के बाद सरकार ने आपको मुरादाबाद मंडल का मंडलायुक्त बना दिया। तब से आप मुरादाबाद की कमिश्नरी को बखूबी चला रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button