राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ बूंदी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सोपा

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी! राजस्थान पंचायत शिक्षा विद्यालय सहायक संघ बूंदी द्वारा प्रदेश स्तरीय आहान के अंतर्गत मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर बूंदी को सोपा
!संगठन के महासचिव वरुण शर्मा ने बताया कि जिले के पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक रेड क्रॉस सोसाइटी बूंदी पर एकत्रित हुए!
जिलाध्यक्ष मनोज खटीक के नेतृत्व में संविदा कार्मिक 23749 पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायको के सृजित कर नियमितीकरण करने, संविदा सेवा नियम 2022 के अंतर्गत पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों की पूर्व की सेवा अवधि का अनुभव जोड़ने और प्रदेश भर के 7000 विद्यालय सहायको प्रशिक्षित करवाने, विभागीय डिग्रियों को जोड़ा जाए की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर बूंदी को सोपा
इस दौरान प्रद्युम्न बागड़ी हेमराज नेवाराम गुर्जर नरसिंह लाल सैनी नंदकिशोर शर्मा तिलकराम जगदीश गेडोली आदि पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक उपस्थित रहे