अमरोहा

अमरोहा में वारदात: रालोद के जिलाध्यक्ष के पेट्रोल पंप के सेल्समैन से लूट

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो

अमरोहा : नौगांवा सादात में रालोद जिलाध्यक्ष के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने सेल्समैन से पांच हजार रुपये लूट लिए। पंप कर्मियों ने पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

रालोद के जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनवीर सिंह चिकारा के पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन से बाइक सवार दो बदमाशों ने पांच हजार रुपये लूट लिए। पंप के स्टाफ ने भाग रहे दोनों बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तलाशी में दोनों से 82 हजार रुपये बरामद हुए। दोनों ने कुछ दिन पहले चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया था

पुलिस ने दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। नौगांवा सादात क्षेत्र के कैलबकरी निवासी रालोद के जिलाध्यक्ष मनवीर सिंह चिकारा का लकड़हैट में चिकारा फ्यूल प्वाइंट के नाम से पेट्रोल पंप है। उनके पंप पर मुरादाबाद के कांठ क्षेत्र के जमानिया आजम निवासी बबलू सिंह उर्फ ईश्वर दयाल सिंह सेल्समैन
है

बुधवार शाम करीब आठ बजे बबलू साथी अमरजीत व नीटू के साथ वाहनों में तेल डाल रहे थे। इस बीच बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और बाइक में 50 रुपये का तेल डलवाया। बबलू कुछ समझ पाता इससे पहले दोनों आरोपी बबलू सिंह से पांच हजार रुपये छीनकर भागने लगे

बबलू के शोर मचाने पर पंप पर मौजूद अन्य सेल्समैन ने दोनों बाइक सवारों को पकड़ लिया। सूचना पर नौगांवा सादात पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम दानिश व फरमान बताए। दोनों मुरादाबाद जिले के कांठ क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी है। तलाशी में दोनों के कब्जे से 82 हजार रुपये बरामद हुए

दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले ईसापुर गांव में भी चोरी की दो घटनाओं का अंजाम दिया था। आरोपी दानिश व फरमान की बिना नंबर बाइक को सीज कर दिया गया है। उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंडाला जा रहा है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। – अवधभान भदोरिया, सीओ नौगवा सादात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button