रामपुर शाहबाद
देर रात शाहबाद बिलारी मार्ग पर बजरी भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलटा

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर/शाहबाद। मंगलवार देर रात शाहबाद बिलारी मार्ग पर बजरी भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे में डंपर चालक और परिचालक के साथ अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आई। जिनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को रेफर कर दिया। लेकिन परिजन तीनों लोगों को अच्छे उपचार के लिए मुरादाबाद के हायर सेंटर ले गए। डंपर स्वामी को रात में ही सूचना दी गई मौके पर हाइड्रा मंगा कर डंपर को मार्ग से हटाया गया और बजरी को दूसरे डंपर में भरकर मौके से हटाया गया तब जाकर शाहबाद बिलारी मार्ग पर आवागमन आरंभ हुआ।