ललितपुर

अप्रैल से  माँ अंजिनी मेले का शुभारंभ,माँ अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न,

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम कुम्हेड़ी के अंजनी धाम में विराजित श्री श्री 1008 अंजनी माता के चरणों में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 11 अप्रैल से 18 अप्रैल 2025 तक पारम्परिक मां अंजनी मेला महोत्सव का आयोजन किया जाता  रहा है।

   मेला को भव्य एवम दिव्य रूप प्रदान करने के लिए माँ अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट की एक बेठक आहूत की गई, जिसमें विगत 75 वर्षों से मेला महोत्सव के लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित व्यवस्थाए जैसे स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, जलकल व्यवस्था, सिंचाई विभाग, विद्युत व्यवस्था, खाद्य आपूर्ति, पुलिस व्यवस्था, फायर विग्रेड एवं खण्ड विकास से सम्बन्धित समस्त प्रकार की सुविधायें प्रशासन द्वारा दी जाती रही है, जिनको लेकर बेठक में प्रस्ताव रखे गए एवम बेठक में निणर्य लिया गया कि मेला संयोजन हेतु प्रशासनिक स्वीकृति व प्रशासनिक सुविधाओं को सुनिश्चित कराने हेतु महरौनी उपजिलाधिकारी से शिस्टाचार्य भेंट भी की जाएगी,

   बताते चलें कि मेले में दूर दराज से पशु क्रय- विक्रय हेतु आते है व दूर दराज से भारी संख्या में दुकानदार अपनी अपनी दुकाने, झूला, बच्चो की ट्रेन, मौत का कुंआ, बच्चों के खेलने के विभिन्न प्रकार के झूले खिलौनों की आकर्षक दुकानें इत्याद मेले के मुख्य आकर्षण होते है। जिससे श्रद्धालुजनों माँ के दर्शन के साथ मनोरंजन एवं अपने जरुरत के समान क्रय करते हैं। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रृद्धालुओं द्वारा माँ के दरबार में जवारे व माँ के दर्शन हेतु जिले सहित अन्य प्रदेशों के भी श्रृद्धालु जन पधारते है। मेला महोत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रखला में रामलीला, लोकगीत, भजन संध्या व लोक नृत्य विशेष आकर्षण के  साथ आयोजित किये जाएंगे।

  बैठक में विभिन्न सुविधाओ को लेकर माँ अंजनी धर्माध ट्रस्ट रजि0 द्वारा आयोजित मेला को सफल सम्पन्न हेतु स्थानीय प्रशासन से पूर्ण सहयोग रखने की अपील की हैं!

     बैठक में मेला महोत्सव को सफल बनाने हेतु प्रमुख रुप से माँ अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट रज़ि0 के प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव, दिनेश विदुआ, संन्तोष निरंजन नेता, संन्तोष पटेल काजू, धनीराम टिकरया, नीरज चतुर्वेदी शिक्षक, रामशरण दीक्षित, नारायन सिंह, ब्रजभूषण दीक्षित, रामरतन टिकरया, बलराम निरंजन, पूरन कुशवाहा, जालम कुशवाहा, मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र नायक, आनंद त्रिपाठी व धर्मेन्द्र राजा वारौन सहित ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button