मथुरा के शहर में गड्ढों से कराह रहीं सड़कें

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। शहर की कई सड़कें गड्ढों से कराह रहीं हैं। ऐसे में राहगीर हिचकोले खाकर गुजरने के लिए मजबूर हैं। इससे इतर अधिकारी बनी सड़कों की मरम्मत के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं। वहीं सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का बजट फाइलों में ही पूरा हो रहा है। इस ओर वरिष्ठ अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हकीकत इसके उलट है। अधिकारी मथुरा-वृंदावन में सड़कों का जाल बिछाकर विकास का दावा कर रहे हैं। देखरेख के अभाव व गुणवत्ता में कमी के चलते सड़कें तय समय से पहले ही जर्जर हो रही हैं। ये सड़कें जनता के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित भी कर रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र की तमाम उपेक्षित सड़कें अब भी बदहाली के कारण सिसक रहीं हैं। कृष्णपुरी व कृष्णानगर की सड़कों का भी कुछ ऐसा ही हाल है। वर्तमान में यहां की सड़कों वा बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। मार्च के अंतिम सप्ताह में जिम्मेदारों ने टैंक चौराहे से कचहरी रोड, मछली फटक से धौलीप्याऊ रोड, डैंपियर नगर में गोल चक्कर से मछली फाटक तक की सड़क समेत कई मार्गों को फिर से बना दिया। रास्ते में गड्ढे ही नजर आते हैं। कई बार जनप्रतिनिधियों के सड़क का सुधार करने की मांग की गई। इसके बाद भी अब तक न तो सड़क सुधरी और न ही लोगों को राहत मिली।