कमिश्नर का नाम नहीं बता पाए सेल टैक्स अफसर भेजे गये जेल

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद । एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की पट्टी लगी बोलेरो से तीन लोग खुद को सेल टैक्स अधिकारी बताकर वसूली कर रहे थे। पुलिस ने बाेलेरो बरामद कर रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज गया
कटघर थाना पुलिस ने सेल टैक्स अफसर बनकर छापेमारी कर रहे लोगों को पकड़ा। जब वह अपने ही कमिश्नर का नाम नहीं बता सके और यह बात साबित हो गई। कि फर्जी सेल टैक्स अफसर है तो पुलिस ने उन्हें पकड़कर जेल भेज दिया व्यापारियों से सेल टैक्स अधिकारी बनकर रुपये वसूलने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश सरकार की पट्टी लगी बोलेरो से महानगर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर अवैध वसूली कर रहे थे। पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने व्यापारियों से वसूले गए तीन हजार रुपये, मोबाइल और ठगी में इस्तेमाल बोलेरो भी बरामद की हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दस हजार मांगा और दो हजार पर हो गए राजी
थाना कटघर क्षेत्र के करूला इस्लामनगर सैफी गली निवासी पीड़ित मोहम्मद इब्राहीम ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश सरकार की पट्टी लगी बोलेरो से तीन लोग आए। तीनों ने खुद को सेल टैक्स अधिकारी बताकर रजिस्टर चेक कराने के लिए कहा। इस दौरान एक साथी ने रुपयों की मांग की और कहा कि 10,000 रुपये दे दो तो हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। इसके बाद पीड़ित ने दो हजार रुपए देने के लिए कहा तो वह मान गए। बाद में रुपये लेकर चले गए, जिसके बाद पीड़ित को उन पर शक हुआ। पीड़ित ने तुरंत कटघर थाने में फोन कर जानकारी दी। इसके बाद आरोपियों ने दूसरे व्यापारी करूला ट्रांसपोर्ट नगर निकट कॉम्प्लेक्स निवासी आरिफ को शिकार बनाया और वहां भी 10 हजार रुपये की मांग की। कहा कि रुपये नहीं देने पर भारी पेनल्टी लगेगी, लेकिन इस दौरान आरिफ को तीनों आरोपियों की आपस में की गई बातों पर शक हुआ।
फर्जी सेलटैक्स अफसरों के पास से बोलेरो व अन्य समान बरामद हुआ
इसके बाद उन्होंने भी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को थाने ले आई। पुलिस ने आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो फर्जी सेल टैक्स अधिकारी बनकर अवैध वसूली कर रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सुमित सिंह, विनीत त्यागी निवासी हिमगिरी कालोनी थाना सिविल लाइंस व नीरज कुमार बताया। पकड़े गए आरोपियों में से नीरज वाहन चालक है और सुमित सिंह फाइनेंस कंपनी में काम करता था। पुलिस ने पीड़ित व्यापारियों की ओर से आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से अवैध रूप से वसूले गए तीन हजार रुपए, मोबाइल और बोलेरो कार बरामद की है। आरोपी बोलेरो किराए पर लाए थे। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि करूला के दो व्यापारियों ने कटघर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को सूचना दी कि उत्तर प्रदेश सरकार की पट्टी लगी कार से तीन लोग खुद को सेल टैक्स अधिकारी बताकर वसूली कर रहे है। पुलिस ने कार बरामद कर रिपोर्ट दर्ज की