मथुरा
मोबाइल टावर में लगी आग, लोगों में मची अफरातफरी

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। कोतवाली थाना क्षेत्र के चूना कंकड़ मोहल्ले में खाली प्लॉट में लगे मोबाइल टावर में आग लग गई है। धुआं उठता देख कॉलोनी के लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया है कि सुबह 9 बजे घटना की सूचना मिली थी। टीम ने आधे घंटे मेें आग पर काबू पाया। हालांकि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने से टावर के वायर जल गए हैं। प्राथमिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संकरी गलियों में मोबाइल टावर लगना कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।