लखनऊ में मेट्रो स्टेशन से जहरखुरान गिरफ्तार।

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ की नाका पुलिस ने गुरुवार शाम को एक जहरखुरान को दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।जहर खुरान स्टेशन के आसपास लोगों से दोस्ती करता।फिर शराब में नशीली दवा मिलाकर पिला देता है।उसके बाद पीड़ित के बेहोश होने पर नकदी और सामान लेकर भाग जाता।लखनऊ में मेट्रो स्टेशन से जहरखुरान गिरफ्तार।लखनऊ की नाका पुलिस ने गुरुवार शाम को एक जहरखुरान को दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।जहर खुरान स्टेशन के आसपास लोगों से दोस्ती करता।फिर शराब में नशीली दवा मिलाकर पिला देता है।उसके बाद पीड़ित के बेहोश होनइंस्पेक्टर की मौत हो गई थी।जिनके बेटे की शिकायत पर पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ।तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।नाका पुलिस ने बताया की 19 मार्च को राजीव सड़क किनारे बेसुध मिले ।उनको बलरामपुर ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।शिनाख्त न होने पर लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई थी।एक अप्रैल को नितिन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।