व्रन्दावन में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के समर्थन में आए संत

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। वृंदावन में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के समर्थन तथा हिंदू नववर्ष के अवसर पर संकट मोचन सेना और सीता रसोई ने श्रीजी की बड़ी कुंज, में एक संत और सनातनी सभा का आयोजन किया। इस सभा में संत, विद्वान, धर्माचार्य, तीर्थ पुरोहित, ब्रजवासी और मातृशक्ति मौजूद रहीं। सभा की अध्यक्षता करते हुए संत गोपेश कृष्ण दास, स्वामी देव आनंद बन महाराज और जुगल किशोर बाबा ने कहा कि ताजमहल हो या संसद, हर जगह वक्फ की संपत्ति बताना यह केवल दुर्भाग्यपूर्ण नहीं बल्कि देशद्रोह का मामला है। उन्होंने कहा कि भारत में सर्वोच्च सत्ता भारतीय संविधान की है और इस कारण वक्फ बोर्ड के नाम पर जगह-जगह कब्जा करने की प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। आचार्य मृदुल कांत शास्त्री, धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश और राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने सनातनियों के एकजुट होने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब तक सनातनियों में एकजुटता नहीं होगी तब तक दूसरे लोग इसका लाभ उठाते रहेंगे। ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद बल्लभ गोस्वामी ने बच्चों में संस्कार जागृत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। हनुमत आराधना मंडल के अध्यक्ष अशोक व्यास, भागवत आचार्य विपिन बापू, विमल चैतन्य ब्रह्मचारी, प्रिया शरण, भागवत आचार्य सुमंत कृष्ण शास्त्री, पंडित अश्विनी मिश्रा, हरिहर मुदगल, दामोदर गोस्वामी, संजय पंडित पाराशर, ब्रह्मदेव द्विवेदी आदि मौजूद थे।