ढकिया चौकी इंचार्ज की एसपी से की शिकायत।

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद।ग्राम ओसी थाना शाहबाद जिला रामपुर निवासी अतराज सिंह का ने ढकिया चौकी इंचार्ज पर लगाए मारपीट अभद्र भाषा के आरोप। प्रार्थी ने अवैध खनन के सम्बन्ध में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिस सम्बन्ध में बृहस्पतिवार को समय करीब साय 7 बजे एस०आई० मनोज कुमार का फोन आया और प्रार्थी को प्रधान के घर के पास बुलाया। प्रार्थी एस०आई० मनोज कुमार के पास पहुंचा तो एस०आई० मनोज कुमार प्रार्थी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गन्दी गन्दी गालियों देने लगा और प्रार्थी को जाति सूचक शब्द कहते हुए बोला कि पुलिस तेरे बाप की नौकर नहीं है दोबारा कोई प्रार्थना पत्र दिया तो साले चमट्टे बहुत पटे मारूँगा जब प्रार्थी ने एस०आई० मनोज कुमार की शिकायत करने की बात कही तो मनोज कुमार आग बबूला हो गया और प्रार्थी को गिराकर लातों व घूसों से मारने लगा और कहने लगा कि अगर कहीं भी कोई शिकायत की तो तुझे जान से मार दूंगा।