मथुरा

नेशनल प्रेस टाइम्स की खबर का असर, गड्ढे भरवाने के लिए सड़कों पर उतरे अधिकारी

एनपीटी मथुरा ब्यूरो

मथुरा। शहर के प्रमुख मार्गों समेत कॉलोनियों की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अधिकारी सड़कों पर उतर आए हैं। बृहस्पतिवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र, जनरलगंज व अन्य कॉलोनियों में गड्ढों को भरा गया। बीते दिनों से नेशनल प्रेस टाइम्स में प्रकाशित खबर के बाद चेते अधिकारियों ने यह अभियान चलाया है। बारी-बारी से प्रत्येक जर्जर सड़क की दशा सुधरेगी। शहर के महोली रोड, जनरलगंज से कृष्णापुरी तिराहा, लोहवन बगीची से खाकी बाबा मंदिर तक, जंक्शन रोड, एमवीडीए कार्यालय के बराबर डैंपियर नगर समेत शहर की कई सड़कों की हालत खस्ता है। जर्जर सड़कों के कारण राहगीरों के सड़क हादसे का डर बना रहता है। वर्तमान में सड़कें इतनी जर्जर हैं कि स्मार्ट समझकर सड़क पर सरपट वाहन चलाने की कोशिश करने वाले राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। बीते दिन महाविद्या कॉलोनी में गड्ढे के कारण स्कूटी सवार महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद अमर उजाला ने शहर की जर्जर सड़कों का अभियान चलाया है। बृहस्पतिवार से नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी सड़कों के गड्ढे भरने में जुट गए हैं। पहले दिन जन्मभूमि के आसपास क्षेत्र, महाविद्या कॉलोनी, सदर बाजार क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बताया है कि यह अभियान लगातार चलेगा। पहले दिन कई क्षेत्रों की सड़कों को गड्ढा मुक्ता करा दिया गया है। शुक्रवार को महोली रोड समेत अन्य स्थानों पर सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button