एसपी ने अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में की ऑनलाइन मीटिंग

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक द्वारा Google Meet के माध्यम से जनपद के समस्त राजपत्रित अधि0/थाना/शाखा/चौकी प्रभारियों आदि के साथ अपराध एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में मीटिंग कर, वक्फ बिल /जुम्मे की नमाज तथा उर्स मेला के सम्बन्ध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये
समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में वक्फ बिल के दृष्टिगत जनपद में विरोध प्रदर्शन की सम्भावना के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार समुचित पुलिसबल सुरक्षा प्रबन्ध किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विशेष सुमदाय के विभिन्न संगठनों/पदाधिकारियों द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन, अफवाहों एवं भ्रामक प्रचार-प्रसार रोकने के दृष्टिगत उनके धर्म गुरुओं के साथ सकारात्मक विचार विमर्श हेतु गोष्ठी करने हेतु निर्देशित किया गया ।वक्फ बिल/जुम्मे की नमाज तथा उर्स मेला के दृष्टिगत सुरक्षा, शांति व कानून- व्यवस्था बनाये रखने हेतु, अराजकतत्वों की सतत् रूप से कड़ी निगरानी रखने तथा उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने आदि के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए समस्त क्षेत्राधिकारियों/ थाना प्रभारियों को मिश्रित एवं भीड़-भाड़ आबादी वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल गस्त करने तथा पैदल गस्त की फोटों ऑनलाइन पोर्टल पर समय से फीड करने के लिए निर्देशित किया गया ।