पाकुड़
डीसी ने मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्र का लिया जायजा, भोजन कर गुणवत्ता को परखा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखण्ड स्थित मुख्यमंत्री दाल भात केन्द्र का उपायुक्त मनीष कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हिरणपुर बाजार में संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्र में आमजनों को भोजन कराया जा रहा था। उपायुक्त ने भोजन कर रहे लोगों की संख्या की जानकारी ली, साथ ही परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उपायुक्त ने कहा कि भोजन निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए। गुणवत्ता जांच के लिए उपायुक्त मनीष कुमार के साथ विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टुडु दिलीप एवं अंचलाधिकारी मनोज कुमार, लिट्टीपाड़ा विधायक प्रतिनिधि अजीजुल इस्लाम ने मौके पर भोजन कर गुणवत्ता को परखा।