बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को कराया योगाभ्यास

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी 4 मार्च 2025 जिला बैडमिंटन संघ के चल रहे निशुल्क बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में जिला बैडमिंटन के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने बच्चों को योग करवाकर योग के महत्व के बारे में बताया ।
शिविर के मुख्य कोच मुकेश दाधीच ने बताया कि 28 मार्च से नियमित चल रहे इस शिविर में बच्चों की संख्या नियमित रूप बढ़ रही है जो अब 45 करीबन हो गई है इस कारण से 1 घंटे का समय कम लग रहा है फिर भी बच्चों को मैदान में उतरने से पहले वर्कआउट कराया जाता है फिर खेल के बेसिक बताए जाते है, रेकिट से शटल चलना, वाल प्रैक्टिस ,ग्राउंड में 5-5 प्रैक्टिस कराई जाती है । नएपन के लिए बच्चों को आज योग की अनुभूति करवाई गई है ।
सहायक कोच आशीष गुप्ता ने बताया इस अवसर परआदित्य मंडोवरा, प्रहिता शर्मा ,भव्य माहेश्वरी, अरनव गुप्ता, वामिका यादव, प्रतिज्ञा यादव, हेमंत पांचाल, वेदांत पांचाल, संस्कृति हाडा, प्रत्यूषा श्रृंगी, हर्ष दाधीच सहित प्रोफेसर यादव कई अभिभावक मौजूद रहे।