निबंधित संवेदकों की बैठक में विधायक हुए शामिल, दिलाया भरोसा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ स्थित लड्डू बाबू आम बागान में पाकुड़ जिले के निबंधित संवेदकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। बैठक के दौरान उपस्थित सभी संवेदकों ने विधायक हेमलाल मुर्मू को पाकुड़ में टेंडर वर्क में यहां बिलों में वर्क अलर्ट होने के कारण कई संवेदक कार्य से अपने से ही वंचित रह जाते हैं की जानकारी साझा किया। साथ ही संवेदकों ने विधायक के समक्ष पाकुड़ में ऑफलाइन टेंडर करने की बाते कही। संवेदकों ने बताया कि पाकुड़ के लगभग सभी विभागों के द्वारा जारी टेंडर वर्क में स्थानीय संवेदकों को प्राथमिकता देने की भी बात रखी। वही विधायक हेमलाल मुर्मू ने संवेदकों के द्वारा साझा की गई मुद्दे को गंभीरता से सुनने के पश्चात आश्वस्त करते हुए कहा कि इस मामले में डीसी से वार्तालाप कर पाकुड़ से जारी टेंडर वर्क में पाकुड़ जिले के ही संवेदकों को ही प्राथमिकता दिलाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक बिलो की बात है तो प्रयास उनका रहेगा कि विभागीय गाइडलाइन के अनुसार कम से कम बिलो तक 5 से 10 प्रतिशत बिलो टेंडर डालने का प्रावधान सुनिश्चित कराया जायेगा। विधायक ने कहा कि उनकी सोच है कि पाकुड़ के जितने भी निबंधित संवेदक है, सभी को कुछ ना कुछ कार्य मिले, ताकि उन्हें रोजगार का आयाम मिल सके। अगर इन बातों का कोई उल्लंघन करता है तो वैसे लोगों को धरातल पर शत- प्रतिशत काम कराया जायेगा। विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय आ जायेगा कि टेंडर वर्क में बीलो अधिक से अधिक 10% ही हो, इस सम्बन्ध में उनकी ग्रामीण विकास मंत्री से वार्तालाप भी हुई है। उन्होंने कहा कि पाकुड़ में काम की कोई कमी नहीं है, सभी लोग संयम से कार्य करे, सबको कुछ ना कुछ कार्य निश्चित रूप से मिलता रहेगा और मैं काम दिलाऊंगा। बैठक के दौरान संवेदकों के चेहरे पर मुस्कान जगजाहिर रहा, उनकी उम्मीद है कि उनकी डिमांड निश्चित रूप से पूरी होगी। वही बैठक में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पाकुड़ जिला अध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम, उपाध्यक्ष हाजी समद अली, चंचल कुमार, जावेद अंसारी चंचल, बबलू, रंजन साहा, पंकज साहा, देवाशीष यादव, सुनील साह अन्य संवेदक मौजूद रहे।