विधायक निशात आलम ने की बैठक, दिया निर्देश, दी बधाई

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), झारखण्ड प्रदेश प्रभारी के राजू के द्वारा कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों को दो-दो जिला की जिम्मेदारी दी गई है। तदनुरूप पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक निशात आलम को भी पाकुड़ एवं साहिबगंज जिले का प्रभार दिया गया है। वही पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस के वरीय पदाधिकारीगणों समेत कार्यकर्ता ओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। वही बैठक के बतौर मुख्यातिथि निशात आलम भी शामिल हुए। वही विधायक निशात आलम के पहुंचते ही कांग्रेस जनों के द्वारा उनकी जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। वही विधायक निशात आलम ने मीडिया को बताया कि झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने सभी विधायकों को दो-दो जिला का प्रभार सौंपा गया है, मुझे भी पाकुड़ एवं साहिबगंज जिला का प्रभार दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभार वाले जिला में प्रतिमाह जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेना है और कांग्रेस पार्टी के संगठन को ग्रासरूट तक ले जाने के लिए जिला अध्यक्ष एवं जिला कमेटी को सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ विचार- विमर्श कर संगठन को आगे ले जाने में आ रही उनकी एवं उनके सहयोगियों के समस्याओं के समाधान का प्रयास करना है, इसी क्रम में आज पाकुड़ में पहली बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि पाकुड़ के सभी 6 प्रखण्ड के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं वरीय कांग्रेस जन एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। बैठक में विशेष कर कांग्रेस पार्टी को ग्राम पंचायत/ वार्ड स्तर से जिला स्तर तक संगठन की मजबूती प्रदान करने पर सार्थक चर्चा हुई। वही विधायक निशात आलम ने बिलाल शेख़ को झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी में पाकुड़ जिलाध्यक्ष मनोनीत करने पर बधाई दी एवं इमानदारी से अपना दायित्व का निर्वहन करने हेतु अपील की। बैठक में जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, पूर्व जिलाध्यक्ष उदयय लखमणी, प्रखण्ड अध्यक्ष मानसारुल हक, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम,सेमिनूल इसलाम, गुलाल अहमद, शाहीन परवेज अन्य समेत काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता समेत वरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे।