बूंदी

जिला कलेक्टर ने की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

एनपीटी बूंदी ब्यरो

बूंदी, 19 मार्च। बजट घोषणा 2024-25 की प्रगति एवं बजट घोषणा 2025-26 के क्रियान्वयन के सबंध में बुधवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन तथा प्रगति की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप बजट घोषणाओं की अतिशीघ्र क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की और प्रत्येक की स्थिति के बारे में जाना। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं के तहत स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों की डीपीआर बनवाकर उनके टेंडर जारी किए जावें। उन्होंने पेंच की बावड़ी से पगारा तक स्वीकृत सड़क निर्माण की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वर्तमान बस स्टैंड की शिफ्टिंग को लेकर किए गए प्रयासों की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि शिफ्टिंग प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किया जावें। केशोरायपाटन में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, जैतसागर व नवलसागर से संबंधी बजट घोषणाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं में स्वीकृत विभिन्न भवनों के लिए जमीन चयनित करके भूमि आवंटन के लिए शीघ्र प्रस्ताव भिजवाएं।

उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कापरेन के लिए जमीन का चयन कर शीघ्र प्रस्ताव भेंजे। उन्होंने निर्देश दिए कि अम्बेडकर छात्रावास, एनीकट निर्माण, पशु चिकित्सालय, रामसागर झील के विकास एवं सौन्दर्यकरण कार्य के लिए एस्टीमेट का प्रस्ताव बनवा कर भिजवाएं। उन्होंने कहा कि केशोरायपाटन में स्वीकृत अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय एवं आवास के लिए संबंधित नगर पालिका जल्द जमीन का चयन करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओपी सामर, नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़ सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button