डीसी ने की जिला भू-अर्जन के लंबित परियोजना की समीक्षा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने जिला भू-अर्जन के लंबित परियोजना का समीक्षा किया। उपायुक्त ने बैठक के दौरान धरमपुर मोड़ पाकुड़ (एनएच- 333ए) में अबतक प्राप्त सभी अभिश्रव के विरुद्ध अधिकतम राशि का भुगतान करें, अब तक प्राप्त सभी आपत्तियों की सुनवाई कर एक सप्ताह में मुआवजा राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करे, सुनवाई के दौरान सभी सम्बन्धित रैयतों को नियमानुसार पर्याप्त अवसर देते हुए भुगतान करें, यदि सुनवाई के बाद भी सहमति न बने तो वैसे मामलों को एल. ए. कोर्ट में भेजने का निर्देश दिया गया। पाकुड़ बाईपास परियोजना में अधियाची विभाग से संपूर्ण राशि प्राप्त कर अधिघोषणा प्रकाशित कराएं। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, हिरणपुर अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।