सामूहिक उपनयन संस्कार के तहत 61 बटुक बने द्विज

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : ब्राह्मण सेवा ट्रस्ट द्वारा स्थानीय विद्यापति भवन में आयोजित 22वें निःशुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह के तहत सोमवार को झारखंड, बिहार एवं बंगाल के विभिन्न स्थानों के ब्राह्मण समाज से आए विभिन्न गोत्र के 61 बटुकों का उपनयन संस्कार संपन्न हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यापति सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि समाज में एका स्थापित किए जाने एवं आडंबर के निहित फिजूल खर्ची पर रोक लगाए जाने के उद्देश्य से पिछले 21 वर्षों से निर्बाध रूप से आयोजित इस भव्य समारोह को सफल बनाने में समाज के सभी सक्षम बुद्धिजीवियों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त है।
इस अवसर पर आयोजन से सक्रिय रूप से जुड़े समाजसेवी लोगों में पूर्व अध्यक्ष परमानंद चौधरी, वरीय अधिवक्ता दीना नाथ झा, सर्वजीत झा “अंतेवासी”, प्रो० श्यामाकांत झा, नंदकिशोर झा, माधव चंद्र चौधरी, नरेंद्र चौबे, शिशिर कुमार झा, वंशीधर मिश्र, विनय कुमार ठाकुर, हरिशंकर मिश्र, नर्मदेश्वर झा, सुरजीत झा, परितोष पाठक, सुबोध चंद्र झा, यमुना प्रसाद मिश्र, कुंदन कुमार, निश्चल कुमार, राजेंद्र प्रसाद झा, अजय कुमार झा एवं प्रभु झा सहित बड़ी संख्या में बटुकों के परिजन उपस्थित थे। इस अवसर पर सहभोज का भव्य आयोजन भी हुआ।