मुरादाबाद

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर समझाने पर बैरंग लौट गए भाजपा महानगर अध्यक्ष

बीजेपी महानगर अध्यक्ष बने गिरीश भंडूला को पखवाड़ा ही बीता है। आज जब जानकारी हुई नवीन मंडी परिसर में बुलडोजर चलने वाला है तो पूरे लाव लश्कर के साथ बुलडोजर को रुकवाने जा धमके। मगर धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट ने कायदे से समझाया। फिर वह चुपके से निकले लिये।

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो

मुरादाबाद। बीजेपी महानगर अध्यक्ष बने गिरीश भंडूला को जुम्मा-जुम्मा अभी पखवाड़ा ही बीता है। आज जब उन्हें जानकारी हुई मझौला स्थित नवीन मंडी परिसर के अतिक्रमणकारी कारोबारियों को बेदखल करने के लिए धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव मय फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर पहुंची हैं और व्यापारियों को अल्टीमेटम दे रही हैं। इसके बाद नवनियुक्त बीजेपी महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला भी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ नवीन मंडी परिसर जा धमके और सिटी मजिस्ट्रेट से बुलडोजर की कार्रवाई रोक देने को कहा। मगर जब सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक ने उन्हें कायदे से समझाया तो फिर क्या था? वह चुपके से निकल लिये और सिटी मजिस्ट्रेट की कार्रवाई का बुलडोजर अतिक्रमणकारी कारोबारियों पर कहर बनकर टूट पड़ा। और दोपहर बाद से ही बुलडोजर लगातार अपना काम कर रहा है।

आज सुबह पहले एनाउंस करवाया

मुरादाबाद के मझोला स्थित नवीन मंडी परिसर में आज अतिक्रमण हटाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट मय फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर पहुंच गई हैं। सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से पहले अनाउंस कराया गया। लोग अपना अतिक्रमण स्वत: हटा लें। वरना बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस आदेश के बाद कारोबारियों ने अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है।

सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण हटाने की दी मोहलत

दोपहर एक बजे तक तक बुलडोजर की कार्रवाई शुरू नहीं की गई थी। सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से कारोबारियों को अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई है और पूरे मंडी परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी घूम घूम कर अतिक्रमण हटाए जाने संबंधी सूचना से व्यापारियों को अवगत करवाय

यहां बता दे बीते दिनों मंडी समिति में अवैध अतिक्रमण संबंधी मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था और शासन स्तर तक पूरी बात पहुंचाई गई थी। इसके बाद शासन ने मंडी निदेशक को पत्र लिखकर प्रदेश की सभी मंडियों को कब्जा मुक्त कराने का आदेश जारी किया। फलस्वरूप मुरादाबाद का मंडी प्रशासन और मंडी सचिव हरकत में आए। तब से कार्रवाई लगातार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button