27 महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान मिला

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली समाज की 27 महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग एवं राष्ट्रीय संरक्षक अजय कांत गर्ग के साथ ही सभी पदाधिकारी द्वारा ठाकुर बांकेबिहारी की छवि के सम्मुख दीप जलाकर किया। सभी सदस्यों को अशोक अग्रवाल, राधा अग्रवाल ने चंदन एवं गुलाल लगाया। मुख्य अतिथि को जिला अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, बृज प्रदेश अध्यक्ष धीरज गोयल, जिला महामंत्री अनुराग मित्तल द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अयोध्या धाम से आईं प्रसिद्ध भजन गायिका बंकू सिस्टर द्वारा अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी गईं, इसके साथ ही राधा कृष्ण के स्वरूपों के साथ फूलों की होली भी खेली गई। अंकित गोयल, राधिका अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, इशिका गर्ग, निकिता गर्ग को संरक्षक अजय कांत गर्ग ने उपहार देकर सम्मानित किया।
संचालन दीक्षा सिंह ने किया। अशोक, राधा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, जीतू, भूमिका गर्ग, कौशल, निकिता अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विनीत आदि लोग मौजूद रहे।