बलिदान दिवस पर याद किए गए शहीद मंगल पांडे

नई दिल्ली। 1857 आंदोलन के नायक शहीद मंगल पांडे को उनके शहीदी दिवस के अवसर पर श्री शिवनाथ योगाश्रम रजि. के अधीन संचालित शहीद स्मारक रमेश नगर नई दिल्ली में श्री मोती नाथ संस्कृत काॅलेज के प्रांगण में याद किया गया।
संस्था के अध्यक्ष दिनेश तंवर, महासचिव ललित सुमन, प्राचार्य प्रदीप कुमार, शिक्षक एवं छात्रों ने वीर बलिदानी शहीद मंगल पांडे को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और छात्रों ने मंगल पांडे जी पर अपने विचार रखे ।

गायक मास्टर राजवीर शास्त्राी ने वीर बलिदानियों के इतिहास पर क्रांतिकारी गीत जहां गया वहीं, सुशील खन्ना ने निःशुल्क श्री देव भगत जी गुणगान मंडल की घोषणा इस अवसर पर की। यह मंडल देश में घूम-घूम कर शहीदों क्रांतिकारियों के इतिहास का प्रचार प्रसार करेगा। ताकि भारत की आने वाली पीढ़ीयां आजादी के इतिहास से जहां परिचित हो सके वही क्रांतिकारियों की कुर्बानी को समझ सकें। इस अवसर पर जाग उठा है भारत, राष्ट्र सर्वप्रथम, वंदे मातरम के राष्ट्रीय संयोजक ने मास्टर राजवीर शास्त्री एवं सुशील खन्ना को भारत माता चिन्ह प्रदान कर शॉल भेंट की।