लखनऊ
वाराणसी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने प्रयागराज में खुद को मारी गोली, आत्महत्या की आशंका

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
प्रयागराज वाराणसी क्राइम ब्रांच के विवेचना सेल में तैनात इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने प्रयागराज के मयोर रोड स्थित अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अकेले ही रहते थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी और बेटा बेंगलुरु में रहते हैं। हाल ही में उनकी तैनाती क्राइम ब्रांच के विवेचना सेल में हुई थी ।आत्महत्या के पीछे बीमारी और अकेलापन वजह मानी जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।