स्प्रिंग फील्ड्स स्कूल में आयोजित किया गया दीक्षांत समारोह

स्प्रिंग फील्ड्स, सेक्टर-10 नया मुरादाबाद के सभागार में नन्हें मुन्ने छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों में डिग्री के तौर पर प्रमाण पत्र बांटे गए।
एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। स्प्रिंगफील्ड्स, सेक्टर-10 नया मुरादाबाद के सभागार में नन्हें मुन्ने छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रबंधक विपिन जेटली व स्प्रिंगफील्ड्स एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्षा नीरू जेटली द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया गया । कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व नीरू जेटली ने मुख्य अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया। तत्पश्चात विपिन जेटली ने ग्रेजुएशन समारोह आयोजित करने का उद्देश्य बताया कि बच्चे के प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर उनमें नवीन, श्रेष्ठ, सृजनात्मक विचारों का उद्गल होता है। उनके विचारों को सही दिशा देने में शिक्षकों की अनुपम भूमिका रहती है। नीरू जेटली ने कहा कि ‘दीक्षांत समारोह’ छोटे दिलों को तृप्ति और उदासी व उत्सुकता की मिश्रित भावनाओं से भर देता है।
ग्रेजुएशन समारोह में यू.के.जी. के छात्रों को नीरू जेटली जी एवं डॉ० प्रतीक्षा दीक्षित ने विधिवत गाउन और कैप पहनाकर प्रमाणपत्र डिग्री के रूप में दिये। कार्यक्रम का संचालन कोमल साहनी के निर्देशन में दामिनी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्प्रिंगफील्ड्स की प्रधानाचार्या डॉ० प्रतीक्षा दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।