जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़िया प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत खजुरचुमा गांव में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के बतौर मुख्यातिथि पाकुड़ जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। बतौर मुख्यातिथि के पहुंचते ही आयोजकों के द्वारा पारंपरिक आदिवासी रीति- रिवाज से जोरदार तरीके से उनकी स्वागत किया गया। वही आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आरएस भाई- भाई की टीम के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा निखारते हुए दर्शकों का ध्यान अपनी आकृष्ट करने में कामयाब रहे। साथ ही ट्रेक एकादश के टीम को एक गोल से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहे। वही बतौर मुख्यातिथि जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने विजेता टीम को 70000 नगद देकर पुरस्कृत किया। साथ ही उपविजेता टीम को 50000 देकर सम्मानित किया। मौके पर मुखिया सैलॉन हेम्ब्रम, मास्टर सुशील मुर्मू विनय सोरेन, सनाउल अंसारी, बहरुद्दीन अंसारी समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।