बरेली में एम्स खोले जाने की मांग को लेकर समाजवादियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली , फरीदपुर बरेली में एम्स की स्थापना की मांग को लेकर आंवला सांसद नीरज मोर्य द्वारा लोकसभा में प्रश्न उठाया गया था और जनहित में उसकी शीघ्र स्थापना कराऐ जाने की मांग की थी। बरेली में एम्स की स्थापना कराए जाने को लेकर चलाऐ जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत फरीदपुर तहसील में मंगलवार को एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर मांग पत्र पर अपने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दर्ज कराया।इस अभियान के तहत लोगों ने एम्स की आवश्यकता को लेकर हस्ताक्षर किए और सरकार से जल्द से जल्द बरेली में एम्स की स्थापना की मांग की। आयोजकों का कहना था बरेली में एम्स स्थापित होता है, तो इससे न केवल स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा बल्कि आसपास के जिलों की भी स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी। लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रधान ने बताया कि यह मुहिम लगातार तेज की जा रही है और आने वाले दिनों में जिले के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के हस्ताक्षर अभियान चलाए जाएंगे। इस हस्ताक्षर अभियान में विधानसभा अध्यक्ष बलराम यादव , प्रभारी फरीदपुर तारिक लिटिल रविंद्र यादव , आसिफ अली , अमित भाई, केपी यादव रामदास मौर्य एडवोकेट बृजेश यादव एडवोकेट संजीव यादव एडवोकेट विवेक शुक्ला एडवोकेट केशव यादव एडवोकेट शिवम यादव, राजवीर सागर नगर अध्यक्ष नुशरत शेख धीरेंद्र यादव राहुल वीरेश विकास प्रमोद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।