संभल
कंपोजिट विद्यालय गुन्नौर के छात्र/छात्राओं ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली।

एनपीटी संभल ब्यूरो
संभल / गुन्नौर शिक्षा का अधिकार सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत गुन्नौर विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय गुन्नौर के छात्र- छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी और घर घर विद्या दीप जलाओ, अशिक्षा का अंधकार मिटाओ, कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार, हिंदू मुस्लिम सिक्ख इसाई, मिलकर के सब करें पढ़ाई, आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे आदि जैसे स्लोगन लिखी तख्तियाँ भी लेकर चले रैली का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति बढ़ाना था रैली को देखकर परिवारों में बच्चों को स्कूल भेजने की प्रवृति जागृत हो ,साथ में विकास खण्ड रजपुरा के कंपोजिट विद्यालय मिलकपुर के छात्र/छात्राएं एवं शिक्षकगण मौजूद रहे ।