डालसा सचिव को एलएडीसी, मध्यस्थ व पीएलवी ने दी विदाई

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा :: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा. प्रदीप कुमार का स्थानांतरण हो जाने पर शुक्रवार को गहन मध्यस्थता केन्द्र में एलएडीसी, मध्यस्थ, पीएलवी व कर्मियों की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा. प्रदीप कुमार को माल्यार्पण करने के उपरांत यथोचित सामग्री के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर डालसा सचिव काफी भावुक थे। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि मैने अपने न्यायिक कार्यकाल में सदैव कर्तव्य के प्रति जबावदेही, समय की पावंदी व एकरुपता का पालन किया है। कहा कि गोड्डा जिला में बतौर डालसा सचिव उनका कार्यकाल बहुत ही बेहतर रहा। सबका सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा । मौके पर एलएडीसी संजय कुमार सहाय, राहुल कुमार, अजीत कुमार, लीली कुमारी, आयुष कुमार, मध्यस्थ कुंदन ठाकुर, दिलीप कुमार झा, प्रदीप कुमार, अधिकार मित्र नवीन कुमार, अविनाश सिंहा, इंतेखाब आलम, बासुदेव मणीनंदन , मार्था टुडू, बैजंती माला, धनंजय कुमार, मिथुन कुमार,रोबिन यादव, जायसवाल मांझी, दिलीप यादव, सहायक प्रगति कुमारी, कर्मी राकेश कुमार आदि शामिल थे।