व्रन्दावन में कला केंद्र के प्रेक्षागृह में रासलीला अकादमी के प्रशिक्षु कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। वृंदावन में गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के प्रशिक्षुओं द्वारा ब्रज कला केंद्र एवं ब्रज संगीत विद्यापीठ मसानी चौराहा के संयुक्त तत्वावधान में केन्द्र के प्रेक्षाग्रह में होलिकोत्सव 2025 मनाया गया। इसके अंतर्गत रास रंग का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही धूमधाम के साथ गीता शोध संस्थान वृंदावन के निदेशक प्रो दिनेश खन्ना जी के निर्देशन में मनाया गया। रिहर्सल समन्वयक चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार की देखरेख में की गयी।अकादमी के प्रशिक्षक पंडित आकाश शर्मा के संयोजन में पंडित सुनील पाठक, तबला/ पखावज वादक, पंडित मनमोहन कौशिक, सारंगीवादक, पंडित नदीराम शर्मा वशीवादक, स्वामी घनश्याम भारद्वाज तथा जगदीश पथसारिया सभी का विशेष सहयोग रहा। नृत्य संयोजन सुश्री रोचना शर्मा ने किया। प्रशिक्षुओं में नित्यरास की प्रस्तुति में कीर्ति गोस्वामी, पारुल किशोरी, प्राची डे, शनाया शर्मा, राधा सिंह, नीलम, अंजली चौधरी, कविता चौधरी, आकांक्षा शर्मा, रोशनी शर्मा, प्रियंका शर्मा, पायल शर्मा सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। नित्यरास की इस अनुपम प्रस्तुति में सर्वप्रथम मंगलाचरण का नृत्य के साथ अभिनय हुआ और “अनुपम माधुरी जोड़ी, हमारे श्याम श्यामा की” पद का मनोहारी छवि के साथ अभिनय नृत्य बहुत ही सुखद अनुभूति के साथ प्रस्तुत हुआ। “आरती कुंज बिहारी की” सभी दर्शक भाव विभोर हो गए। “वृंदावन बानिक बनो भ्रमर करत गूंजर, दुल्हन प्यारी राधिका दूल्हे नंद कुमार” में दर्शकों ने खूब ताली बजाई । चलो चलो री किशोरी वृंदावन में से पूरा दृश्य वृंदावनमय हो गया। अंत में आज रचो रास रंग में ठाकुर जी के रास में श्री राधा कृष्ण का कथक नृत्य हुआ और श्री कृष्ण के वचनामृत में मैं निज भक्तन हाथ बिकाऊ, आठों याम हृदय में राखूं, पलक नहीं बिसराऊं के साथ ठाकुर जी ने सभी को भाव विभोर कर दिया।