आगामी बिसुआ मेला को लेकर अपर समाहर्ता एवं एसडीओ ने किया निगरानी समिति के साथ बैठक।

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
बसंतराय /गोड्डा:- प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक तालाब किनारे लगने वाले राजकीय बिसूआ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक व दुरुस्त इंतजाम को लेकर गोड्डा एसी प्रेमलता मुर्मू एवं एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने प्रखंड कार्यालय में मेला निगरानी समितियों के साथ बैठक कर कई अहम दिशा निर्देश दिए। जिसमें तालाब एवं घाट की समुचित साफ सफाई के साथ बैरीकेटिंग करने वहीं प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर की दायरे में खराब पड़े चापाकल का मुरम्मत करने प्रत्येक घाट पर कपड़ा बदलने का रूम सीसीटीवी कैमरा तीन ड्रॉप गेट मनसा बिशनपुर एवं गदाल बाग के पास और वहां दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था,प्रत्येक घाट पर उचित संख्या में चौकीदार, आपदा मित्र और तैराक की नियुक्ति की जाएगी। वही बिजली विभाग से अनुमति एवं अग्निशमन गाड़ी एवं शौचालय की व्यवस्था एवं खराब पड़े हाइ मास्क लाइट को ठीक कराने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक के बाद अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू और एसडीओ गोड्डा ने ऐतिहासिक तालाब किनारे लगने वाले मेला का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और प्रखंड प्रशासन द्वारा किए जा रहे तैयारी की बारीकी से जांच करते हुए प्रखंड विकास अधिकारी श्रीमान मरांडी को श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी न होने का निर्देश दिया। साथ ही तालाब में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के साथ आ रही दिक्कतों का जायजा लिया और उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखने को कहा। कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से राजकीय मेला की तैयारी में पूरी तरह से लगा हुआ है। उन्होंने आमजनों से भी तालाब की साफ सफाई कार्य में सहयोग करने की अपील की है। मौके पर प्रखंड विकास अधिकारी श्रीमान मरांडी,प्रमुख अंजर अहमद,जिप सदस्य एहतेशाम उल हक, जिप सदस्य अरशद वहाब,मुखिया अमृता किस्कू,वरुण यादव, कृष्णा मुर्मू,बजरंगी यादव,सुनील हेंब्रम आदि मौजूद थे।